यूं ही रतन टाटा की फोटो वायरल नहीं होती, यूं ही नहीं उनके लाखों फैन बने..जी हां बिजनेस टाईकून रतन टाटा की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे उनके सामने दो लोग खड़े हैं वो कोई और नहीं बल्कि रतन टाटा का पूर्व कर्मचारी है। रतन टाटा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों उनकी कॉलेज टाइम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस बार एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया कि हर ओर उनकी तारीफ हो रही है।
जी हां बता दें कि रतन टाटा अपने एक पूर्व कर्मचारी से मिलने मुंबई से पुणे पहुंचे। उसके बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करना शुरू कर दी और जमकर कमेंट भी किए. बतायाजा रहा है कि रतन टाटा जिस कर्मचारी से मिलने पहुंचे थे, उनके करीबी ने इस कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर किया है. रतन टाटा को पता चला कि उनका एक पूर्व कर्मचारी पिछले दो साल से बीमार चल रहा है. इसके बाद वो कर्मचारी से मिलने मुंबई से पुणे चले गए. पुणे के फ्रेंड्स सोसाइटी में कर्मचारी के घर पर रतन टाटा ने मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जब पीछे की कहानी लोगों को पता चली तो लोगों ने रतन टाटा की खूब तारीफ की.
योगेश देसाई नाम के लिंक्डइन यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ’83 वर्षीय रतन टाटा पुणे में अपने उस पूर्व कर्मचारी से मिलने पहुंचे जो पिछले दो साल से बीमार चल रहा था. न कोई मीडिया और न कोई सुरक्षा. वह अपने कर्मचारी से मिलने चले गए. सभी उद्यमियों और व्यापारियों के लिए यह सीख है कि पैसा सब कुछ नहीं होता. आपको सलाम है सर. मैं आपके सम्मान में अपना सिर झुकाता हूं.’