नैनीताल जिले की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी आज रामनगर कोतवाली पहुंची। रामनगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और बताया कि जिले में नशे के बढ़ते कारोबार पर शिकंजा कसा जायगा। जिससे युवाओं को बढ़ते नशे से बचाया जा सके। इसके अलावा रामनगर में हो रहे अवैध खनन को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन पर शिकंजा कसने की बात कही।