Highlight : इंसानियत फिर शर्मसार, उत्तराखंड में यहां गंदे नाले में बहता मिला नवजात का शव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इंसानियत फिर शर्मसार, उत्तराखंड में यहां गंदे नाले में बहता मिला नवजात का शव

Yogita Bisht
2 Min Read
नवजात शिशु

उत्तराखंड से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गंदे नाले में एक नवजात शिशु का शव मिला है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नवजात के शव को नाले से बाहर निकलवाया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल मोर्चरी में भिजवा दिया है।

उत्तराखंड में यहां गंदे नाले में बहता मिला नवजात का शव

हरिद्वार जिले के रुड़की से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर नाले में नवजात का शव बहता हुआ मिला। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित नाले में एक नवजात का शव गंदे नाले मे बहता हुआ मिला। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर सिविल हॉस्पिटल मोर्चरी में भिजवा दिया है।

स्थानीय लोगों ने लगाए ये आरोप

बताया जा रहा है कि यहां पर पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कारनामे निजी अस्पताल द्वारा किए जाते हैं। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से इन निजी अस्पतालों की ऐसी घिनौनी हरकतें लगातार सामने आ रही हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर कई तरह गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री से स्थानीयों ने की ये मांग

उनके यह भी मांग है कि इस मामले मे स्वास्थ्य मंत्री को जिला स्वास्थ्य विभाग को तुरंत ऐसे फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश देने चाहिए और जो भी गलत तरीके से ऐसे अस्पताल क्षेत्र मे चलाए जा रहा है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे भ्रूण हत्या पर और ऐसे मामलों पर रोक लगा सके।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।