उत्तराखंड में नए खनन निदेशक की नियुक्ति कर दी गई है। शासन ने तेज तर्रार अधिकारी को ये जिम्मेदारी सौंंपी है। राजपाल लेघा को नया खनन निदेशक बनाया गया है। इस से पहले लेघा भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तराखंड में प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
ये बने उत्तराखंड के नए खनन निदेशक
राजपाल लेघा को उत्तराखंड का नया खनन निदेशक बनाया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। राजपाल लेघा को एक जुलाई 2024 को निदेशक खनन उत्तराखण्ड की कमान सौंप दी गई है। कार्यभार संभालते ही लेघा ने कर्मचारियों के साथ बैठक की।
मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं राजपाल लेखा
आपको बता दें कि राजपाल लेघा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उनका जन्म जोधपुर के एक किसान परिवार में हुआ है। लेघा की शिक्षा राजस्थान से ही पूरी हुई है। जोधपुर से उन्होंने बीटेक किया जिसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी। लोकसेवा आयोग की परीक्षा में वो सफल हुए और साल 2008 में उन्हें उत्तराखंड के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग देहरादून में तैनाती मिली। जिसके बाद उन्हें साल 2009 में जिला खनन अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई।