सीमा हैदर मामले में एक नया आशिक और नई जानकारी सामने आई है। सीमा के नए आशिक ने ये दावा किया है कि सीमा दुबई में बार डांसर थी। वहीं सीमा हैदर मामले में पता लगा रही केंद्रीय जांच एजेंसी को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है। एजेंसी के अनुसार सीमा को भारत में किसी तीसरे शख्स ने पूरी तैयारी के साथ दाखिल कराया था।
केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच में यह सामने आया है कि सीमा को भारत में दाखिल कराने के लिए किसी तीसरे शख्स ने पूरा साथ दिया था। सीमा ने पूरी तैयारी के साथ अपना और बच्चों का ड्रेस अप तैयार किया था ताकि वह भारत के समाज की लग सके। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती है। इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं जिनको नेपाल बॉर्डर पार कराने के लिए देते हैं।
सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
अब जांच एजेंसिया 13 मई को भारत आए सीमा और सचिन के बताई गई लोकेशन भारत-नेपाल सीमा सुनौली और सीतामढ़ी सेक्टर में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसी के साथ भारत नेपाल सीमा के सारे बसों के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है।
सीमा दुबई में थी बार डांसर
उधर पाकिस्तान में सीमा का एक और आशिक सामने आया है जिसने एक नई बात कहकर सभी को चौंका दिया है। उसका कहना है कि सीमा हैदर दुबई में बार डांसर है, उसकी मुलाकात उससे वहीं हुई और वह उससे काफी प्यार करता है। उसने सीमा के कई लोगों के अलावा एक बड़े नेता के साथ संबंध होने की बात कही है। वहीं पाकिस्तान के यूट्रयूबर सैयद बासित अली ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया है कि सचिन सीमा के लिए एक मोहरा है, उसका असल मकसद भारत में घुसना था।