भारतीय रेलवे ट्रेन के सफर को आनंददायक बनाने के लिए कई कदम उठाता है। अब रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी ऑनलाइन टिकट करवाते हैं तो उसकी पेमेंट तुरंत करनी होती है और अकाउंट से पैसे भी तुरंत ही कट जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
भारतीय रेलवे का नया फीचर
अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर का नाम ऑटो पे है। इसमें अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब टिकट कंफर्म होगी। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो पैसे अकाउंट में ही रहेंगे। यह फीचर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर सबसे ऊपर शो होगा, आइये जानते हैं कि ऑटो पे सर्विस कैसे काम करती है।
कैसे काम करेगा ऑटो पे
ऑटो पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पेमेंट की जरुरत नहीं है। आपकी टिकट जितनी राशि ब्लॉक हो जाती है। जब टिकट कंफर्म होता है तब अकाउंट से पैसे डिडक्ट होते हैं वरना नहीं। अगर टिकट कंफर्म नहीं होता है तो ब्लॉक या होल्ड किए हुए पैसे अकाउंट में ही रहते हैं। इस सर्विस के बाद अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना चाहिए।
ई-टिकट बुक करने वालों को फायदा
इस सर्विस का सबसे ज्यादा फायदा उन यात्री को होगा जो रेलवे ई-टिकट बुक करते हैं। ई-टिकट में अगर टिकट स्टेटस वेटिंग शो होता है तब ऑटो-पे काफी मददगार साबित होगा। इसमें टिकट कंफर्म ना होने पर अकाउंट से पैसे कट जाने का झंझट खत्म हो जाएगा साथ ही रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा।