दिल्ली : उत्त्तराखण्ड कांग्रेस की मजबूत स्तंभ और आयरन लेडी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उत्त्तराखण्ड सदन में श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रीतम सिंह,किशोर उपाध्याय, दोनों सह प्रभारी, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, धीरेंद्र प्रताप, आर्येन्द्र शर्मा,शिल्पी अरोड़ा समेत कई पार्टीजन मौजूद रहे। सभी नेता उनके बेटे सुमित हृदयेश को सांत्वना दी।
बेटे और परिवार समेत कांग्रेस को धक्का लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे और इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम तीरथ सिंह रावत समेत पूर्व सीएम हरिश रावत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य समेत कई दिग्गज नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष को हल्द्वानी लाया जा रहा है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।