दिल्ली पुलिस के एक होमगार्ड धर्मपाल की बेहरमी से हत्या कर दी गई। कथित तौर पर पड़ोसियों ने उन्हें तलवार से काट दिया। आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बता दें कि वारदात फरीदाबाद के गारखेड़ा में हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने कहा कि 50 साल के धर्मपाल कश्यप अपन बाथरूम में कुछ रिनोवेशन का काम करवा रहे थे। इस काम में इस्तेमाल होने वाला सामान फरीदाबाद के गारखेड़ा में उनके घर के बाहर रखा हुआ था। पड़ोसियों को घर के बाहर सामान रखने से परेशानी हो रही थी। वे चाहते हैं कि पीड़ित उस सामान को हटा लें। इसी बात को लेकर पड़ोसी सुनील और उनका बेटा अजय गुस्से में थे।
पड़ोसी और होमगार्ड में हुई बहस
घर के बाहर सामान रखने से उन्हें अपने घर के अंदर आने-जाने में परेशानी हो रही थी। कल शाम यानी रविवार को पड़ोसी सुनील ने होमगार्ड से सड़क से सामान हटाने के कहा मगर धर्मपाल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में बहस शुरू हो गई है। जिसके बाद सुनील और उसके बेटे अजय ने तलवार निकाली और धर्मपाल के सीने में घोंप दी। तलवार लगते ही धर्मपाल जमीन पर गिर गया। उसे देखकर आरोपी सुनील और अजय मौके से भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि धर्मपाल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है।