रामनगर- रामनगर के ग्राम छोई में हनुमान धाम जा रहे तेज रफ्तार से रही श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई।टकराने के बाद वाहन नहर में गिरा । बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बोलोरो गाड़ी पोल से टकराने के बाद नहर में जा गिरी,स्थानीय लोगों ने बोलेरो में सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, हनुमान धाम जा रहे थे श्रद्धालु, घटना छोई की हैं।