National : एनडीए सरकार गलती से बनी, मोदी जी के पास जनादेश नहीं, खरगे का बड़ा दावा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एनडीए सरकार गलती से बनी, मोदी जी के पास जनादेश नहीं, खरगे का बड़ा दावा

Renu Upreti
1 Min Read
NDA government was formed by mistake, Kharge's big claim
NDA government was formed by mistake, Kharge's big claim

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज एनडीए को लेकर एक बड़ा दावा किया है। खरगे ने कहा कि एनडीए सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। ये कभी भी गिर सकती है। भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगियों को एकजुट रखने में काफी परेशानी हो रही है।

एनडीए सरकार गलती से बनी

बंगलूरू में मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एनडीए सरकार गलती से बनी। मोदी जी के पास जनादेश नहीं है, यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। उन्होनें कहा, हम चाहते हैं कि यह जारी रहे, यह देश के लिए अच्छा हो, हमें देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

बीजेपी ने की 240 सीटों पर जीत दर्ज

बता दें कि 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है, लेकिन बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रही है और 240 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी। ऐसे में सरकार बनाने के लिए बीजेपी एनडीए गठबंधन के सहयोगियों पर निर्भर है। जिनमें 16 सीटें जीतने वाली तेदेपा, 12 सीटें जीतने वाली जदयू और एकनाथ शिंदे की शिवसेना (7) और लोजपा (5) प्रमुख हैं।

Share This Article