हाल ही में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) ने अपनी पत्नी नवजोत के कैंसर(Cancer) फ्री होने की जानकारी लोगों को दी थी। इसके साथ ही सिद्धू ने ये दावा किया था कि डाइट में नीम, हल्दी नींबू आदि देसी नुस्खों से उनकी पत्नी का कैंसर ठीक हुआ है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका बयान काफी वायरल भी हुआ और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
इसी बीच अब देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पतालों में से एक टाटा मेमोरियल अस्पताल(Tata Memorial Hospital) के डॉक्टरों ने एक पत्र जारी कर सिद्धू के इन दावों पर सवाल उठाए है। जिसके बाद सिद्धू ने भी यू टर्न लेकर अपने बयान पर सफाई पेश की है। ऐसे में चलिए विस्तार से ये पूरा मामला जान लेते है।
Navjot Singh Sidhu ने पत्नी के कैंसर फ्री होने की दी जानकारी
कुछ दिनों पहले ही पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू स्टेज-4 ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) से फ्री हो गई है। डॉक्टर्स ने सर्वाईवल के ना के बराबर चॉन्स बताए थे। लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव किया। जिससे केवल 40 दिन के अंदर उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली।
आयुर्वेदिक डाइट फॉलो कर कैंसर से जीती जंग
उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान आयुर्वेदिक डाइट फॉलो की जिसमें उन्होंने नीम के पत्ते, नींबू पानी, एप्पल साइडर विनेगर, कच्ची हल्दी, और तुलसी आदि चीजों का इस्तेमाल किया,जो आमतौर पर पहले से ही देश में घरेलू इलाज के लिए उपयोग में लाई जाती रही है।उन्होंने विटामिन सी से भरपूर चीजें और फल खाए। साथ ही अपनी डाइट में एंटी-कैंसर और एंटी-इंफ्लेमेटरी चीजों को शामिल किया। खाने में कोल्ड प्रेस्ड तेल का यूज किया।
खाने के बीच रखा गेप
वो अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी और लौंग, इलायची दालचीनी और गुड़ की चाय के साथ करती थी। उन्होंने कार्बोहाइडेट, मीठा आदि चीजों का सेवन नहीं किया। सिद्धू ने आगे बताया कि उन्होंने खाने के बीच में गैप भी रखा। उन्होंने बताया कि वो शाम को करीब छह बजे खान खा लेती थी और फिर अगली सुबह 10 बजे के करीब नींबू पानी पीती थी। उसके बाद 10-12 नींम के पत्तों को खाती थी। इन्ही सब के सेवन से उन्होंने कैंसर को मात दे दी।
सिद्धू के बयान को लेकर डॉक्टरों ने जताई आपत्ति
टाटा मेमेरियल अस्पताल के कैंसर के 200 से ज्यादा डॉक्टरों ने सिद्धू के बयान को लेकर एक लेटर जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें पूर्व क्रिकेटर कैंसर के इलाज के लिए कई दावे कर रहे हैं। हालांकि इन दावों के बारे में मेडिकल साइंस में कोई प्रमाण नहीं है।
इन आयुर्वेद के नुस्खों पर रिसर्च जारी है, लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई डेटा मौजूद नहीं है जो हल्दी या नीम को कैंसर विरोधी एजेंट के रूप में फायदेमंद मानता हो। इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से ये अपील भी की है कि इस तरह के दावों पर विश्वास ना करें। अगर आपको कैंसर के लक्षण दिखाई देते है तो डॉक्टर और कैंसर विशेषज्ञ से सलाह लें।
डॉक्टरों के बयानों के बाद सिद्धू ने लिया यूटर्न
डॉक्टरों के आपत्ति जताने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने यूटर्न ले लिया। साथ ही अपने बयान को लेकर सफाई भी पेश की है। उन्होंने अपनी सफाई में डॉक्टर को न केवल भगवान बताया बल्कि पत्नी का डाइट प्लान भी साझा किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डायट प्लान शेयर करते हुए सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी के कैंसर की जंग जीतने में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी, सकारात्मकता और कैंसर से लड़ने का दृढ़ संकल्प शामिल था। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी द्वारा इस्तेमाल किया गया डायट प्लान दुनिया के बड़े-बड़े प्रख्यात डॉक्टरों की सलाह से बनाया गया है। इसमें उनका कोई योगदान नहीं है।
आपको बता दें कि आज भी देश का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जो सोशल मीडिया पर बताए गए नुस्खों पर विश्वास कर लेता है। डॉक्टरों की सलाह लेने की बजाय खुद अपना इलाज करने की कोशिश करता है। जो की जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।