पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर को मात दे दी है। हाल ही में प्रेस कॉनफ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के कैंसर फ्री होने की बात कही। पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) स्कैन में नवजोत कौर को कैंसर से फ्री होने की जानकारी मिली। सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी को स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर (Stage-4 Cancer) था। डॉक्टर्स ने भी सर्वाईवल के ना के बराबर चॉन्सिस बताए थे। लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव किया। जिससे केवल 40 दिन के अंदर उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली।
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर को दी मात
बता दें कि Navjot Singh Sidhu की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू स्टेज-4 इनवेसिव कैंसर से जूझ रही थी। जिसके लिए उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी भी करवाई। करीब एक साल से वो कैंसर से जंग लड़ रही थी। लेकिन इस दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और डट कर इस जानलेवा बिमारी का सामना किया।
प्रेस कॉन्फरेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि कैसे डॉक्टर ने स्टेज-3 में ही हाथ खड़े कर दिए थे। बेटे की शादी के बाद उनकी पत्नी को दोबारा से कैंसर लौट आया था। उनके बचने पर भी संदेह था। उनका पटियाला के सरकारी अस्पताल में इलाज चला। कैंसर को मात देने में सिद्धू ने लाइफस्टाइल और डाइट की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने अपने लाइफस्टाइल में नींबू पानी, एप्पल साइडर विनेगर, कच्ची हल्दी, तुलसी और नीम के पत्ते आदि चीजों का इस्तेमाल किया।
डायट में इन चीजों को किया शामिल
साथ ही उन्होंने विटामिन सी से भरपूर चीजें और अखरोट, कद्दू, चुकंदर, अनार, आंवला आदि फल खाए। साथ ही अपनी डाइट में एंटी-कैंसर और एंटी-इंफ्लेमेटरी चीजों को शामिल किया। खाने में कोल्ड प्रेस्ड तेल जैसे नारियल का तेल, मूंगफली का तेल और बादाम के तेल आदि यूज किया। वो अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी और लौंग, इलायची दालचीनी और गुड़ की चाय के साथ करती थी।
लाइफस्टाइल और फास्टिंग से हुआ असर
सिद्धू ने आगे बताया कि उन्होंने खाने के बीच गैप रखा। साथ ही कार्वोहाइडेट, मीठा आदि चीजों का सेवन नहीं किया। जिससे कैंसर सेल्स अपने आप मरने लगे। उन्होंने बताया कि वो शाम को करीब छह बजे खान खा लेती थी और फिर अगली सुबह 10 बजे के करीब नींबू पानी पीती थी। उसके बाद 10-12 नींम के पत्तों को खाती थी।सिद्धू ने आगे बताया कि इस डाइट को फॉलो कर उन्होंने भी फैटी लिवर की समस्या को खत्म किया। साथ ही 25 किलो वजन भी कम किया।