ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रविवार 23 जुलाई को भारत में लंबे समय तक रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन चुके हैं। 23 साल, चार महिने और 19 दिनों के कार्यकाल मे नवीन पटनायक ने ओडिशा में सबसे ज्यादा लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने की उपलब्धि एपने नाम कर ली है।
अपनी शांत और निर्विवाद छवि के साथ नवीन पटनायक क्षेत्रीय राजनीति में अभी तक अजेय बने हुए हैं। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी हो, यूपीए की सरकार हो या फिर पीएम मोदी की बहुमत वाली सरकार लेकिन नवीन पटनायक को कोई नहीं हरा सका है। वो अपने राज्य की जनता का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
सीएम नवीन पटनायक 5 बार रहे सीएम
नवीन पटनायक को ओडिशा के सीएम पद पर पूरे पांच साल हो चुके हैं। पांच मार्च 2000 को नवीन पटनायक ने पहली बार ओडिशा के सीएम पद की शपथ ली थी और उसके बाद से वह लगातार इस पद पर बने हुए हैं। नवीन पटनायक को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए रविवार 23 जुलाई को 23 साल 139 दिन का समय हो गया है।
सिक्किम के पूर्व सीएम चामलिंग है पहले नेता
देश में पहले सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर रहने वाली उपलब्धि सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग को मिली है। चामलिंग 12 दिसंबर 1994 से लेकर 26 मई 2019 तक सिक्किम के सीएम रहे और कुल 25 साल उन्होनें सीएम ऑफिस में गुजारे हैं। कहा जा रहा है कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक अब सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।