
भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की सीएम धामी से मुलाकात
सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने शनिवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री धाम से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. के लक्ष्मण ने सीएम को ओबीसी समुदाय के हितों से जुड़े विषयों से अवगत कराया और विकास कार्यों में बेहतर समावेशन के लिए अपने सुझाव साझा किए।
समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के समग्र विकास में ओबीसी मोर्चा की भूमिका की सराहना की और कहा कि सरकार सबके लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान सामाजिक-आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी बातचीत हुई।