हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है। ये दिन देश की बेटियों को समर्पित हैं। इस दिन का लक्ष्य बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और समाज में बेटियों को लेकर हो रहे भेदभाव को हटाकर उन्हें सशक्त बनाना है। अगर आपके घर में बेटी है तो आज आप राष्ट्रीय बालिका के मौके पर कुछ स्कीम में निवेश करना शुरु कर सकते हैं। ये स्कीम भविष्य में बेटी को आर्थिक रुप से सक्षम बनाएगी। आइये जानते हैं इन स्कीम्स के बारें में।
सुकन्या समद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इस स्कीम में 15 साल तक निवेश करना होता है और ये 21 साल तक मैच्योर हो जाती है। कोई भी माता-पिता जिनकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, वो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं। मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपकी बेटी 69,27,578 रुपए की मालिक होगी। वहीं अगर आप 5,000 रुपये महिने के हिसाब से सालाना 60,000 रुपए निवेश करते हैं तो 21 साल बाद आपकी बेटी 27,71,031 रुपए की मालिक होगी।
महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate)
महिला सम्मान बचत पत्र में किसी भी उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। माइनर के लिए उनके अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। ये एक डिपॉजिट स्कीम है जिसमें 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं। दो साल बाद स्कीम मैच्यौर हो जाती है। ऐसे में बेहतर ब्याज दर के साथ मुनाफा लिया जा सकता है। अगर इस स्कीम में 2 लाख रुपए का निवेश किया जाता है, तो दो साल बाद 2,32,044 रुपए मिलते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ऐसी स्कीम है जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। अगर आपकी बेटी नाबालिग है, तो अभिभावक इस स्कीम में उसके नाम से निवेश शुरु कर सकते हैं। इस स्कीम में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में भी अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश किए जा सकते हैं। 15 साल बाद स्कीम मैच्योर हो जाती है। अगर आप चाहें तो 5-5 साल के ब्लॉक में स्कीम को एक्सटेंड भी करवा सकते हैं। अगर आप स्कीम में बेटी के नाम से 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपकी बेटी 40,68,209 रुपए की मालिक होगी। वहीं अगर 5 साल के लिए अकाउंट एक्सटेंड किया तो आपकी बेटी 66,58,288 रुपए की मालिक बन जाएगी।