रुड़की- जहाँ एक ओर कोरोना से ग्रामीण क्षेत्रो में भी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर लगातार ब्लॉक स्तर पर सभी गांव का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर गाँव में सैनिटाइज करने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है।
आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए नारसन ब्लॉक की टीम प्रत्येक गांव पहुंच रही है और गांव का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। आज नारसन ब्लॉक के गांव लिब्बरहेडी, मुंडेट, हरचंदपुर गाँव को सैनिटाइज किया गया सैनिटाइजेशन होने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।
एडीओ पंचायत धर्मपाल तेजवान ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांव मर सैनिटाइजेशन किया गया है और साथ ही जो कंटेंमेंट ज़ोन है उन गांवो में भी लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और साथ लोगों से सावधानियां बरतने की अपील भी की गई है ।