मध्य प्रदेश के कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अब राधारानी मंदिर बरसाना पहुंचकर राधारानी के सामने माफी मांग ली है। बता दें कि प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद ब्रज के संत और ब्रजवासियों में गुस्सा था और उन्होनें साधु-संतों ने पंचायत कर मांग की थी कि प्रदीप मिश्रा राधारानी मंदिर आकर नाक रगड़कर माफी मांगे।
साधु संतो ने दी थी चेतावनी
साधु संतो ने चेतावनी दी थी कि यदि कथा वाचक प्रदीप मिश्रा राधारानी पर की गई टिप्पणी के बारे मे माफी नहीं मांगते हैं, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज जी द्वारा भी प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी बताते हुए उन्हें राधा रानी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने की बात कही गयी थी। मामला तूल पकड़ता देख कथावाचक प्रदीप मिश्रा बैक फुट पर आ गए और उन्होनें राधाराधी के दरबार में पहुंचकर माफी मांग ली है।
क्या कहा था राधा रानी के लिए
बता दें प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि ”राधा जी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।”
बयान का हुआ बहुत विरोध
इसी बयान का विरोध करते हुए मथुरा में ब्रज के संतों, महंतो और धर्माचार्यों ने महापंचायत आयोजित कर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान का विरोध किया गया था। जिसके बाद कई दिनों से चुप्पी साधे हुए प्रदीप मिश्रा आज अचानक राधारानी मंदिर पहुंचे और वहां आकर उन्होनें माफी मांग ली है।