पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने और तब से लेकर आजतक उन्होनें एक भी छुट्टी नहीं ली है। इस बात का खुलासा आरटीआई रिपोर्ट से हुआ है। इस बात को लेकर असम के सीएम ने एक्स पर जानकारी शेयर कर खुशी जाहिर की है।
समाजसेवी शारदा ने मांगी जानकारी
दरअसल बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले समाजसेवी प्रफुल्ल पी शारदा ने पीएमओ में आईटीआई लगाकर दो सवाल पूछे थे। पहला सवाल यह था कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से नई दिल्ली स्थित पीएमओ में कितने दिन उपस्थित रहे। दूसरा सवाल यह था कि पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में कितने दिन उपस्थित रहे।
पीएमओ ने दिया शारदा का जवाब
वहीं समाजसेवी प्रफुल्ल पी शारदा का जवाब देते हुए पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं। पीएम बनने के बाद से अबतक उन्होनें कोई भी छुट्टी नहीं ली है। वहीं दूसरे सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि पीएम मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में देश-विदेश में आयोजित 3000 से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत की है।
असम सीएम ने किया ट्वीट
वहीं पीएमओ की जानकारी पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने खुशी जाहिर की। उन्होनें एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि माई पीएम-माई प्राइड (मेरा प्रधानमंत्री-मेरा अभिमान)।