राज्य स्तरीय दिव्यांग महाकुंभ प्रतियोगिता 2025 में चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के बच्चों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है. कोच बबिता जोशी के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए हैं.
नंदा नगर की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें प्रतियोगिता में मूकबधिर, ब्लाइंड, ड्वॉर्फ (छोटे कद के व्यक्ति) और अपर लिम कैटेगरी में बच्चों ने भाग लिया. मूकबधिर श्रेणी में दिवेश प्रसाद ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि कविता ने 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया. ड्वॉर्फ श्रेणी में सचिन ने बैडमिंटन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इन बच्चों की सफलता उनकी मेहनत का परिणाम है.
आने वाले समय में बनाएंगे मजबूत दिव्यांग परिवार : कोच
कोच बबिता जोशी ने कहा 2020 में जब मैंने इन बच्चों के साथ काम करना शुरू किया था, तब हमारे पास केवल एक ही दिव्यांग बच्चा था. आज 2025 में हमारे साथ 7 दिव्यांग बच्चे जुड़ चुके हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाले समय में हम और भी अधिक बच्चों को जोड़कर एक मजबूत दिव्यांग परिवार बनाएंगे.