Big News : खेल महाकुम्भ में दिव्यांगो की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ऩदानगर के तीन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर मिसाल की कायम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खेल महाकुम्भ में दिव्यांगो की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ऩदानगर के तीन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर मिसाल की कायम

Yogita Bisht
3 Min Read
khel mahakumbh

देहरादून में दिव्यांगो की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ऩदानगर के तीन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अन्य दिव्यांगो के लिए मिसाल की कायम कर दी। राज्य स्तरीय महाकुम्भ प्रतियोगिताओं में नंदानगर के दिव्यांगो ने अपना परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 4 मेडल अपने नाम किए हैं।

दिव्यांगो की खेलकूद प्रतियोगिता में ऩदानगर के तीन छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

देहरादून में चल रहे खेल महाकुम्भ में दिव्यांगो की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ऩदानगर के तीन छात्रों ने इन पंक्तियों “अपने इरादों को इतना मजबूत रखना कि दिव्यांग से दिव्य बन जाओ। उन तमाम दिव्यांगो के लिए इक मिसाल बन जाओ जो निराशा के सागर में डूब जाते है” को सही साबित कर दिया।

ऩदानगर के छात्रों ने ना केवल इसे सही साबित किया बल्कि अन्य दिव्यांगों के लिए भी मिसाल कायम की है। देहरादून में चल रहे दिव्यांगों की खेलकूद प्रतियोगिता में चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर के तीन छात्रों ने चार मेडल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया।

छात्रों ने एक गोल्ड , एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज अपने किए अपने नाम

राजधानी दून में चल रही दिव्यांगो की खेलकूद प्रतियोगिता में चमोली जिले के नंदानगर के तान छात्रों विक्रम सिंह गांव बूरा जिन्होंने (उपर लिंब) कैटेगिरी में और दिवेश गांव कांडई (मूक बधीर) तथा मोहन गांव सेंती (स्पाइन लोअर लिंब f37) ने प्रतिभाग किया।

राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर इन छात्रों ने अपने परिवार और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज अपने नाम किए।

छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय मार्गदर्शक शिक्षिका को दिया

छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय अपने मार्गदर्शक को दिया है। राजकीय इंटर कॉलेज काडई की PET बबीता जोशी ने तीनों छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने ही छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है तो वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।