DehradunBig News

नहीं बदला जाएगा मियांवाला का नाम, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बैकफुट पर आई धामी सरकार

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मियांवाला का नाम पहले की तरह मियांवाला ही रहेगा. बता दें स्थानीय लोगों के विरोध के बाद धामी सरकार बैकफुट पर आ गई है.

नहीं बदला जाएगा मियांवाला का नाम

गौरतलब है कि धामी सरकार ने बीते दिनों पहले चार जिलों के विभिन्न स्थानों का नाम बदला था. जिसमें देहरादून का मियांवाला भी शामिल था. मियांवाला का नाम बदलकर रामजी वाला कर दिया गया था. सरकार के इस फैसले के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने मियांवाला का नाम न बदलने का फैसला लिया है.

स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने लिया फैसला

शनिवार को मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला के नेतृत्व में मियांवाला के स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुलाकात में सीएम धामी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जनभावनाओं को ध्यान में रखा जाएगा. जिसके बाद सीएम धामी ने अधिकारियों को नाम न बदलने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सरकार की ओर से अभी इसे लेकर औपचारिक घोषणा आना बाकी है.

dehradun news

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button