Nainital Betalghat Firing Case: नैनीताल जिले के बेतालघाट में पंचायत प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई फायरिंग ने पूरे इलाके का माहौल गर्मा दिया। इस घटना के बाद ना सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठे बल्कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता भी कटघरे में आ गई। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए कड़ा रुख अपनाया है।
बेतालघाट चुनाव में फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई Nainital Betalghat Firing Case
बता दें कि 14 अगस्त को नैनीताल जिले के बेतालघटा ब्लॉक में चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अचानक गोलीबारी हुई। जिसमें एक ग्रामीण के पैर पर गोली लग गई। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में भर्ती कराया गया। घटना की खबर फैलते ही अफरा तफरी मच गई और कॉग्रेस ने इसे लेकर बीपेजी पर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से गोलीकांड करने का आरोप लगाया था।
थानाध्यक्ष निलंबित
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने त्वरित जांच करवाई और कड़ा फैसला लिया। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तुरंत निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए। वहीं भवाली के सीओ प्रमोद शाह पर भी आयोग ने शासन को उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भेजी है।



