मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपना इस्तीफा न देने का का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस्तीफा न देने के फैसले की जानकारी दी है। बता दें कि सुबह से ही चर्चा चल रही थी कि सीएम बीरेन आज इस्तीफा दे देंगे जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग सीएम आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और उनसे इस्तीफा न देने की अपील करने लगे। भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। वे सीएम के काफिले को आगे ही नहीं बढ़ने दे रही हैं। वहीं अब सीएम ने खुद अपने ट्वीट से इस्तीफे न देने की घोषणा कर दी है।
इस्तीफे की फटी तस्वीर हुई वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर बीरेन सिंह के इस्तीफे की फटी तस्वीर भी वायरल हो रही है। राज्य सरकार में मंत्री सुसिंदरो, मंत्री गोविंददास, मंत्री बसंता और मणिपुर के कई अन्य विधायकों ने एन. बीरेन सिंह का फटा हुआ इस्तीफा दिखाया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
एन बीरेन सिंह पर की मुश्किलें बढ़ी
बता दें कि मणिपुर में हिंसा जारी है। जिसके कारण मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राज्य के नौ विधायकों ने भी बीते दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। विधायकों ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार जनता के बीच अपना भरोसा खो चुके हैं। एन बीरेन सिंह पर आदिवासी विरोधी एजेंडे को बढ़ाने के आरोप लग रहे हैं।