देश के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों की गर्मी की छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं। ऐसे में उत्तर भारत समेत पूरे देश से पर्यटक घूमने के लिए मसूरी का रूख कर रहे हैं।
जिसके कारण मसूरी में पर्यटन सीजन चरम पर है और ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आती है। जिसके चलते पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
मसूरी में पर्यटन सीजन चरम पर
पहाड़ों की रानी में इन दिनों पर्यटन चरम पर है। मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ने और बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी का रूख कर रहे हैं।
हालात ये हैं कि मसूरी के 80% होटल गेस्ट हाउस और होमस्टे आदि ऑनलाइन बुक हो चुके हैं। जिस वजह से मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ रहा है। जिसको कम करने के लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लॉन बनाया है।
यातायात का दबाव कम करने के लिए बना नया ट्रैफिक प्लॉन
मसूरी में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लॉन तैयार किया है। जिसके अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले वाहनों को विकासनगर की ओर से भेजा जाएगा।
इसके लिए मसूरी- देहरादून मार्ग स्थित चेक पॉइंट कुठाल गेट पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इसके साथ ही यात्रा पर जाने वाले वाहनों को वहां से वापस डाइवर्ट कर विकास नगर के रास्ते भेजा जा रहा है।
प्रतिबंधित समय में मालरोड पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
नए ट्रैफिक प्लॉन के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि मसूरी माल रोड पर प्रतिबंधित समय में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। गज्जी बैंड से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।
गूगल के माध्यम से लोगों को दी जा रही जानकारी
इसके साथ ही गूगल के माध्यम से भी लोगों को ट्रैफिक प्लॉन की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वीकेंड होने और स्कूलों की छुट्टी होने के कारण मसूरी में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी है। जिसके चलते कैम्पटी फॉल और कंपनी गार्डन जाने वाले लोगों को हाथी पांव के रास्ते भेजा जा रहा है।