निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नंबर 31 से निर्दलीय प्रत्याशी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. 22 वर्षीय मुस्कान पार्षद बन गई हैं. बता दें मुस्कान इतनी कम उम्र की पहली पार्षद हैं.
मुख्य बिंदु
उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पार्षद बनी मुस्कान
मुस्कान ने भाजपा और कांग्रेस के बड़े दिग्गजों को हराकर यह रिकॉर्ड तोड़ा है. मुस्कान ऋषिकेश के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रही है. मुस्कान ने भाजपा और कांग्रेस के धुरंधरों को पछाड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी जीत दर्ज कराई है.
छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रही थी मुस्कान
बता दें 22 वर्षीय मुस्कान ऋषिकेश श्रीदेव सुमन महाविद्यालय में चुनाव की तैयारी कर रही थी, लेकिन छात्र संघ चुनाव कैंसल होने की वजह से वह कॉलेज का चुनाव नहीं लड़ पाई, लेकिन अब वो पार्षद बन गई है. उनकी जीत के बाद से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है.