जून में रिलीज हुई फिल्म मुंजा (Munjya) को दर्शकों का काफी प्यार मिला। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहतरीन कमाई की। फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनय करते नजर आए। हॉरर कॉमेडी फिल्म अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचा रही है। ऐसे में जिन लोगों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार था उनके लिए अच्छी खबर है। चलिए जानते है कि मुंजा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (Munjya OTT Release) पर रिलीज हुई है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मुंजा (Munjya OTT Release)
सात जून को रिलीज हुई फिल्म Munjya अब ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म आज यानी 25 अगस्त को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को इस प्लेटफॉर्म से स्ट्रीम कर सकते हैं। इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार ने पोस्स शेयर कर दी है। पोस्ट में कैप्शन लिखा, “आपने मुंज्या को याद किया, और वो अपनी मुन्नी को ढूंढने दौड़ा चला आया.. सारी मुन्नियां, कृपया सावधान रहें। अभी डिज्नी+हॉटस्टार पर देखें मुंजा।”
सिनेमैटिक यूनिवर्स का पार्ट है मुंजा
बता दें कि फिल्म में कोई भी बड़ा नामी कलाकार नहीं था। जिसके बाद भी फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की। लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया। बता दें कि मुंजा मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का पार्ट है। इस सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरूआत साल 2018 में स्त्री से हुई थी। जिसके बाद फिल्म भेड़िया भी इसमें शामिल हो गई। हाल ही में इस यूनिवर्स की फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में लगी हुई है।