कई बार सिनेमाघरों में लगी बड़ी स्टार-कास्ट वाली फिल्म बाॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाती। ऐसे में काफी कम ऐसा देखने को मिलता है कि कोई फिल्म जिसमे कोई नामी कलाकार नहीं होता वो अच्छा प्रदर्शन कर जाए। ये कारनामा हाल ही में रिलीज हुई मुंजा (Munjya) ने कर दिखाया है। फिल्म ने बिना कोई बड़ी स्टार-कास्ट के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘मुंजा’ ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार (Munjya Collection)
फिल्म मुंजा ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन फिल्म के लिए ये आसान नहीं था। मुंजा के साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘चंदू चैंपियन लगी हुई है। बिग बजट और बड़े कलाकारों की फिल्म से टक्कर के बाद भी मुंजा बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म की कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जिसके कारण लोग फिल्म देखने आ रहे हैं।
हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा
सात जून को ये भी रिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म ने एक महीने के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हॉरर कॉमेडी फिल्म में किसी भी बड़े कलाकार ने काम नहीं किया है। तो वहीं मैडॉक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स की अगली फिल्म श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव(Rajkumar Rao) की फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) है। जल्द ही ये फिल्म भी सिनेमाघरो में दस्तक देगी।