रजनी के साथ ही साथ कुछ अन्य लड़कियां बिहार के मेले से छोटे बच्चों को मुंबई ले जाकर वहां ऐसे लोगों को दे देती थी जिससे कि उन्हें पैसे मिले। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला बच्चों को बेचने के साथ ही उनसे गंदे काम भी करवाती थी। रजनी और कुछ महिलाएं इस तरह का काम बीते कई सालों से कर रही है। बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के मेले में दोनों एक बच्चे को उठाने की तैयारी में थी।
बिहार के ओबरा थाना पुलिस ने मेले में बच्चा चोरी करने वाली दो महिला को धरा है। महिला अपना नाम इंदु और देवी रजनी के रूप में बताती है। हिंदू भागलपुर की रहने वाली है। वहीं दूसरी तरफ रजनी मुंबई शहर के काला नगर की रहने वाली है जिसकी मौसी का घर ओबरा बाजार में है। दोनों लड़की देवकली शिव मंदिर के पास शिवरात्रि मेले से मंगलवार को राजकुमार की 2 महीने के बच्चे को छी न कर ले जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि रजनी अविवाहित है लेकिन अपनी पहचान छुपाने के लिए वो बिहार में जाकर माथे पर सिंदूर लगा लेती थी.