दुष्कर्म का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस की आंखों में धूल झोंकता हुआ किच्छा तक आ पहुंचा. बता दें आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था. लेकिन जैसे ही टैक्सी ड्राइवर को इसकी भनक लगी की उसके पीछे बैठा व्यक्ति दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा है. आरोपी टैक्सी छोड़ कर भाग गया.
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने बनाया नेपाल भागने का प्लान
बता दें आरोपी मुकेश बोरा ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने बोरा की अरेस्टिंग स्टे को खारिज कर दिया है. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने नेपाल भागने का प्लान बनाया.
अल्मोड़ा से किच्छा पहुंचा आरोपी
बोरा अल्मोड़ा से किराये की टैक्सी से किच्छा पहुंचा. जहां टैक्सी चालक ने उसको पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मुकेश बोरा टैक्सी छोड़कर फरार हो गया.जिसके बाद से ही पुलिस और खुफिया तंत्र की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर 24 घंटे बोरा पर नजर रखने वाली पुलिस को कैसे इसकी भनक नहीं लगी कि आरोपी देश छोड़ने की योजना बना रहा है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि मुकेश बोरा को मंगलवार को अल्मोड़ा थाने में पेश होना था लेकिन वो नहीं हुआ। इसके बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा है. हाईकोर्ट ने मुकेश बोरा की अरेस्टिंग स्टे को खारिज कर दिया है. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. बुधवार रात को पुलिस ने आरोपी बोरा के करीबियों से पूछताछ की थी. लेकिन बोरा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था.