दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के करोड़ों फैंस है। हर कोई दिग्गज खिलाड़ी को खेलते हुए देखना चाहता है। हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन अब फाइनली इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
खुद धोनी ने इस चीज पर बयान दिया है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अभी तक धोनी के खेलने को लेकर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया था। इसी बीच खबरों की माने तो धोनी ने कहा कि वो कुछ साल और अभी क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
MS Dhoni ने IPL 2025 को लेकर दिया बयान
खबरों की माने तो एमएस धोनी ने कहा, “मैं अभी जितने साल भी क्रिकेट खेल सकता हूं, इस खेल का आनंद लेना चाहता हूं. जब आप क्रिकेट को एक प्रोफेशनल खेल के तौर पर देखने लगते हैं तो एक खेल के रूप में इसका आनंद लेना मुश्किल हो जाता है।” बता दें कि इस पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी खेलने को तैयार हों, इससे ज्यादा वो कुछ नहीं चाहते।
अभी कुछ साल और खेलेंगे माही
आगे धोनी ने कहा, “मैं भावनात्मक रूप से क्रिकेट से जुड़ा हूं और इसे लेकर अब भी प्रतिबद्ध हूं। अभी अगले कुछ साल खेल का आनंद लेना चाहता हूं। मैं IPL में दो से ढाई महीने तक खेल पाऊं, इसलिए मुझे बाकी 9 महीने अपनी फिटनेस को बरकरार रखना होता है। आपको इसके लिए एक प्लान बनाना होता है, लेकिन साथ ही सब चीजों का आनंद लेना भी जरूरी है।”
हालांकि धोनी के इस बयान से ये साफ नहीं हुआ है कि वो आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं। चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट को अभी धोनी ने खेलने को लेकर हामी नहीं भरी है। खबरों की माने तो धोनी आज यानी 28 अक्टूबर को फैसला सुना सकते हैं।