बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार 23 सितंबर की शाम एलजेपी (आर) सासंद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वीणा देवी वैशाली से सांसद हैं। ये हादसा मुजफ्परपुर जैतपुर के पौखरेरा में हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बेटे छोटू सिंह की मौत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार वो बाइक से कर्जा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास जा रहे थे, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सांसद के आवास पहुंच रहे लोग
बता दें कि मृतक छोटू सिंह सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े बेटे थे। वर्तमान में दिनेश सिंह जेडीयू एमएलसी हैं और उनकी पत्नी वीणा देवी वैशाली से लोजपा के टिकट से सांसद है। मृतक की पत्नी अनुपमा देवी जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं। घटना के बाद से ही सांसद के आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।