
रिस्पना पुल में अफरा-तफरी मच गई। अचानक यहां चलती काम में आग लग गई। बता दें कि कार में पांच युवक सवार थे। सभी छिदरवाला की तरफ से आ रहे थे। बता दें कि पेशे से युवक हल्द्वानी के क्रिकेटर बताए जा रहे है।
रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग
दरअसल ये मामला थाना नेहरू कॉलोनी इलाके का है। दरअसल चलती कार के बोनट से अचानक धुंआ निकलने लगा। ये देखकर पांचों युवक गाड़ी से तुरंत निकल गए। जैसे ही युवक गाड़ी से निकले गाड़ी आग का गोला बन गई।

सभी युवक सुरक्षित
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया। राहत की बात ये है कि सभी युवक सुरक्षित है और किसी कि जान-मान की हानी नहीं हुई।
हल्द्वानी के पांच क्रिकेटर थे सवार
बता दें कि पांचों युवक क्रिकेटर है। जो हल्द्वानी से देहरादून टूर्नामेंट खेलने आए थे। सभी युवक छिदरवाला आयुष एकेडमी से मैच खेल कर आ रहे थे।