Big NewsDehradun

रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग, हल्द्वानी के पांच क्रिकेटर थे सवार

रिस्पना पुल में अफरा-तफरी मच गई। अचानक यहां चलती काम में आग लग गई। बता दें कि कार में पांच युवक सवार थे। सभी छिदरवाला की तरफ से आ रहे थे। बता दें कि पेशे से युवक हल्द्वानी के क्रिकेटर बताए जा रहे है।

रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग

दरअसल ये मामला थाना नेहरू कॉलोनी इलाके का है। दरअसल चलती कार के बोनट से अचानक धुंआ निकलने लगा। ये देखकर पांचों युवक गाड़ी से तुरंत निकल गए। जैसे ही युवक गाड़ी से निकले गाड़ी आग का गोला बन गई।

rispana moving car caught fire

सभी युवक सुरक्षित

सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया। राहत की बात ये है कि सभी युवक सुरक्षित है और किसी कि जान-मान की हानी नहीं हुई।

हल्द्वानी के पांच क्रिकेटर थे सवार

बता दें कि पांचों युवक क्रिकेटर है। जो हल्द्वानी से देहरादून टूर्नामेंट खेलने आए थे। सभी युवक छिदरवाला आयुष एकेडमी से मैच खेल कर आ रहे थे।

Back to top button