AlmoraBig News

11 महीने की बच्चे को जहर देकर खुद भी गटक गई मां, मासूम की मौत, महिला की हालत नाजुक

अल्मोड़ा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मां ने अपने 11 महीने की बच्चे को कीटनाशक मिलाकर पिलाने के बाद खुद भी पी लिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

बच्चे को जहर देकर खुद भी गटक गई मां

मामला अल्मोड़ा के मौलेखाल तहसील के देघाट तल्ला के खल्डुआ गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार दिव्या पत्नी महेंद्र अपने 11 महीने के बच्चे को लेकर बाजार गई थी. कुछ देर बार महिला और मासूम देघाट के गंगा नहर में बेसुध हालत में मिले. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया.

जांच में जुटी पुलिस

अस्पताल में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित किया. जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी मर्जी से जहर खाने और बच्चे को भी जहर देने की बात कबूल ली है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है, फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button