हल्द्वानी में स्कूल ट्रिप पर गई 12वीं की छात्रा की मौत के बाद से उसकी सदमे में है। छात्रा की मां ने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। जिस कारण उनकी तबीयत बहुत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
बेटी की मौत के बाद सदमे में मां, खाना-पीना भी छोड़ा
हल्द्वानी में केवीएम स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा स्कूल ट्रिप पर फन पार्क गई हुई थी। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की मौत को तीन गुजर गए हैं लेकिन उसकी मां ने अन्न का एक दाना तक नहीं खाया है। जिस कारण उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई है और आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिल्ड्रस डे पर गई थी स्कूल ट्रिप पर
बता दें कि गुरूवार को चिल्ड्रस डे के अवसर पर मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के छात्रों का दल उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फन सिटी गया था। इस ट्रिप पर जहां 12वीं की छात्रा अंजलि रावत भी गई थी। अंजलि वहां अचानक बेहोश हो गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पिता ने स्कूल पर लगाया बड़ा आरोप
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हुई है। अंजलि के पिता आर्मी में नायब सूबेदार है जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तैनात है। उन्होंने बताया कि बच्ची को एंबुलेंस में बरेली से हल्द्वानी लाया गया। जबकि बरेली में ही बड़े-बड़े अस्पताल हैं वहां पर उसका इलाज क्यों नही कराया गया ? मृतक छात्रा के पिता स्कूल प्रबंधन को अपनी बेटी की मौत का दोषी मानते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में जीरो एफआई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।