Dehradun Breaking News: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। लच्छीवाला वन रेंज (Lachhiwala Forest Range) के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Lachhiwala Forest Range में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत
घटना गुरुवार की बताई जा रही है। Lachhiwala range के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी।
बंदरो के शव देखकर उड़े वनकर्मियों के होश
घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों के शव देखकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के भी होश उड़ गए। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है।
जहरीला पदार्थ खाने की जताई जा रही आशंका
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बंदरों ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिस वजह से सभी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हर्रावाला पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश गौर ने बताया कि मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।