Health : बारिश के पानी स्किन के लिए खराब, इन 6 तरीकों से करें त्वचा की देखभाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश के पानी स्किन के लिए खराब, इन 6 तरीकों से करें त्वचा की देखभाल

Uma Kothari
3 Min Read
monsoon_skincare_tips

बारिश का मौसम आते ही मन करता है बस भीग ही जाएं। लेकिन आपकी स्किन हर बार इस आइडिया से खुश नहीं होती। दरअसल बारिश का पानी जितना रोमांटिक लगता है। उतना साफ नहीं होता। इसमें कई बार केमिकल्स, बैक्टीरिया और धूल-मिट्टी मिले होते हैं जो आपकी स्किन के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

जिसके कारण आपको रैशेज़, पिंपल्स, खुजली या फिर एलर्जी जैसी समस्याएं देखने को मिलती है।तो क्या करें ताकि बारिश का मज़ा भी लें और स्किन भी बची रहे?चलिए जानते है इस आर्टिकल में।

भीगने के बाद खुद को अच्छे से धोएं

अगर बारिश में भीग गए हैं तो घर पहुंचते ही बिना देर किए गुनगुने पानी से चेहरा और शरीर धो लें। इससे स्किन पर चिपके बैक्टीरिया और गंदगी साफ हो जाएगी और एलर्जी का खतरा भी कम होगा।

मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं

बारिश में नमी और पसीना बढ़ जाता है, जिससे स्किन चिपचिपी लगने लगती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मॉइस्चराइज़र छोड़ दें। बस हल्का, ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र लगाएं, जो स्किन को बिना चिपचिपाहट के हाइड्रेट रखे।

फेसवॉश सोच-समझकर चुनें

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सैलिसिलिक एसिड वाला फेसवॉश बेस्ट रहेगा। और अगर स्किन ड्राई है तो कोई हाइड्रेटिंग फेसवॉश चुनें। सही फेसवॉश न सिर्फ स्किन को क्लीन रखेगा, बल्कि पिंपल्स और रैशेज़ से भी बचाएगा।

स्क्रबिंग से फिलहाल दूरी रखें

बारिश के मौसम में स्किन थोड़ी ज़्यादा सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में स्क्रबिंग से रेडनेस या जलन हो सकती है, इसलिए हफ्ते में एक बार से ज़्यादा स्क्रब न करें वो भी हल्के हाथों से।

सनस्क्रीन मत भूलिए

आपको लग सकता है कि बादलों के नीचे सूरज नहीं दिख रहा, तो सनस्क्रीन की ज़रूरत नहीं। लेकिन UV किरणें बादलों से भी आर-पार हो सकती हैं। इसलिए SPF 30 या उससे ऊपर वाला वॉटर-रेसिस्टेंट सनस्क्रीन रोज़ लगाना ज़रूरी है।

भीगने से पहले थोड़ा नारियल तेल

अगर मन कर रहा है कि आज तो बारिश में नाच ही लेंगे तो बाहर जाने से पहले स्किन पर थोड़ा सा नारियल तेल लगा लें। ये आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देगा और नुकसान से बचाएगा।

तो इस बार बारिश का पूरा मजा लीजिए। लेकिन अपनी स्किन को थोड़ा सा केयर भी दीजिए। तभी इस मौसम की असली खूबसूरती दिखेगी।

Share This Article