केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्षी दलों की योजना के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का पुराना बयान वायरल हो रहा है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने साल 2018 में लोकसभा चुनाव में विपक्ष से कहा था कि आप इतनी तैयारी करों कि साल 2023 में आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले। इस पर किसी ने कहा था कि ये आपका अहंकार है जिसे लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि ये तो समर्पण का भाव है।
पीएम मोदी की भविष्यवाणी वायरल
वहीं पीएम मोदी में कहा कि अहंकार का परिणाम है कि आप 400 से 40 हो गए और हम 2 से आज सरकार में है। आप कहां से कहां चले गए आपको मिलावटी दुनिया में जीना पड़ रहा है। वहीं अब जब विपक्ष साल 2023 के इस मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहा है तो पीएम मोदी की ये पुरानी भविष्यवाणी वायरल हो रही है।
विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हुआ स्वीकार
बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा लाया गया था। वहीं अब स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं से बात करके सही समय बताने की बात कही है।