बीती रात से लगातार कोटद्वार में हो रही बारिश को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने कोटद्वार में हो रहे नुकसान की जानकारी अपने स्टाफ और प्रशासन से ली। उन्होनें अधिकारियों को भारी बारिश से कोटद्वार की स्थिति पर लगातार नजर बनाने और सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
वहीं ऋतु भूषण खंडूरी ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि वे अधिकारियों के संपर्क में है और पल-पल की खबर ले रही है और अपने विधानसभा क्षेत्र के वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या से न जूझने और समस्या के समाधान के लिए तत्परता से कार्य करने का भरोसा दिलाया है।
मलवा निकालने का काम जारी
ऋतु भूषण खंडूरी ने बताया कि भारी बारिश से कई घरों और सड़को में मलबा आ गया है जिसके निवारण के लिए उन्होनें संबधित अधिकारियों को मलबा साफ करने के निर्देश दिए हैं। सुबह से ही कोटद्वार में लोगों के घरों और सड़को से मलबा निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
रात से ही जारी है राहत बचाव कार्य
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रात से ही राहत कार्यों में जुटी है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्यों कर रही है। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कोटद्वार वासियों को आश्वस्त किया की वे कोटद्वार वासियों के लिए तत्परता से कार्य कर रही हैं और जल्द ही वें इस आपदा से बाहर निकलेंगे।