सचिन को लप्पू और झींगुर बताकर वायरल हुई मिथिलेश भाटी पर अब सीमा हैदर और वकील एपी सिंह लीगल एक्शन लेने वाले हैं। एपी सिंह का कहना है कि भारत में इस तरह किसी के रंग रूप को देखकर उसकी बॉडी शेमिंग करना अपराध है इसलिए वो मिथिलेश के खिलाफ केस करेगें। हालांकि अब मिथिलेश भाटी को कई संगठनों और वकीलों का समर्थन मिल रहा है। हिंदू संगठन सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं।
10 वकीलों की टीम पहुंची रबूपुरा
बता दें कि मिथिलेश के समर्थन में दिल्ली हाईकोर्ट और गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट के 10 वकीलों की टीम रबूपुरा पहुंची। वकीलों का कहना है कि मिथिलेश को कोई नोटिस भेजा जाता है तो वो फ्री में उनका केस लड़ेंगे।
मिथिलेश का बयान मानहानि के दायरे में नहीं- वकील
वहीं वकीलों ने कहा कि मिथिलेश का बयान मानहानि के दायरे में नहीं आता है। वकीलों के साथ ही हिंदू संगठन, किसान संगठन और युवा भी उनका समर्थन कर रहे हैं। इनका कहना है कि झींगुर औक लप्पु सा वाला बयान ग्रामीण परिवेश की नॉर्मल बात है। युवाओं का कहना है कि सचिन हमारे घर का लड़का है। उसे कानूनी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी।