देहरादून पुलिस ने ग्रामीण पर तलवार से हमला और फायर झोंकने वाले दो आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाला अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
फायर झोंक फरार हुए बदमाश
घटना मंगलवार की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत चीता ड्यूटी में नियुक्त कर्मी ने सूचना दी थी की मोहब्बेवाला आरिफ फ्लैट के पास दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मौके से पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल होने वाली तलवार को बरामद कर लिया।
युवकों ने तलवार से हमला कर झोंका फायर
घटना के समबन्ध में विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने मामले को लेकर तहरीर दी। विकास ने बताया दोपहर के समय वह अपने घर के पीछे अपनी लोडिंग गाड़ी स्टार्ट कर रहा था। इस बीच चार युवकों ने उस पर तलवार से जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से फायर झोंक दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। भीड़ को देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आसिफ मलिक (22) निवासी मेहूवाला और तबरेज चौधरी (19) निवासी शामली के रूप में हुई। दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।