रुड़की में युवकों ने मामूली विवाद को लेकर अंडे की ठेली वाले युवक की जमकर मारपीट कर दी। बदमाशों ने बाल्टी से पीट पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटना मंगलवार रात की है। रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी आकाश शताब्दी द्वार के पास अंडे की ठेली लगाता था। जानकारी के अनुसार देर रात आकाश का एक युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देकते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक और उसके साथियों ने आकाश के साथ मारपीट कर दी।।
विवाद बढ़ने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की बाल्टी से आकाश पर कई वार कर दिए। जिसमें आकाश की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले को लेकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में युवक की स्टील की बाल्टी से पीट कर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी झबरेड़ा के रूप में हुई है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।