क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन थ्री(Mirzapur Season 3) का फैंस काफी लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो गया है। गुड्डू पंडित यानी अभिनेता अली फजल ने एक वीडियो शेयर कर ‘मिर्जापुर 3’ के टीजर का हिंट दिया था। ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्म ने सीरीज का एक पोस्टर और एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में सीरीज की कुछ झलक दिखाई गयी है।
Mirzapur Season 3 का पोस्टर हुआ जारी
अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘मिर्जापुर 3′ का माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म X(ट्विटर) पर एक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में एक कुर्सी है जो जलती हुई दिखाई दे रही है। पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा गया “सिंहासन पर अपना दावा पेश करते हुए गुड्डू और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं। क्या वे इस आग की चपेट में आकर झुलस जाएंगे या फिर बाहरी ताकतें सत्ता की सीट को हमेशा के लिए नष्ट कर देंगी।”
Mirzapur Season 3 में ‘मुन्ना भैया’ नहीं होंगे शामिल!
इसके साथ ही सीरीज की कास्ट का भी खुलासा हो गया है। फेमस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा, हर्षिता गौड़, राजेश तैलंग, प्रियांशु पेनयुली, शीबा चड्ढा, मनुऋषि चड्ढा आदि अभिनय करते नज़र आएंगे। इस सीरीज में मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा नज़र नहीं आएंगे। ऐसे में फैंस इस बात से काफी नाराज़ है।