गदरपुर (गौतम सरकार) : उत्तराखंड के शिक्षा और खेल एवं पंचायत राज मंत्री अरविंद पांडे ने आज शनिवार को अपने विधानसभा में कुला इंडोर स्टेडियम में क्षेत्र वासियों के साथ जमकर होली खेली। लोगों ने जमकर शिक्षा मंत्री गुलाल लगाया। शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रीय जनता समेत पूरे प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने लोगों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि होली खेलते समय कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। मंत्री ने कहा कि होली की शुभ अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकार होली खेले। पानी की होली न खेलें और पक्के रंग का प्रयोग ना करें।
मंत्री जी खुद आए बिन मास्क के नजर
लेकिन लोगों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ाने वाले मंत्री विधायक खुद कोविड गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे और तो और खुद भी बिन मास्क के नजर आए। देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। आज 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। लेकिन लोगों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। लोग बिन मास्क के दिखाए दे रहे हैं और साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग भी नहीं कर रहे। इतना ही नहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी भूल गए हैं। जी हां यही हाल रहा गदरपुर में जहां कैबिनेट मंत्री समेत तमात लोग बिन मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे। एक भी महिला और पुरुष मास्क में नजर नहीं आए। वहीं जब इस बारे शिक्षा मंत्री से बात की तो उनका कहना है कि वास्तव में जिस प्रकार से पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए बहुत ही सावधानी बरतने की जरुरत है। शिक्षा मंत्री ने अपील की कि मैं भी अपने सभी प्रदेश वासियों से अपील करना चाहूंगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का प्रयोग करें और शासन प्रशासन का जो गाइडलाइन है उसका हल हाल में पालन करें।