National : आज से शुरू होगा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’, 30 अगस्त तक देशभर में होंगे कई कार्यक्रम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज से शुरू होगा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’, 30 अगस्त तक देशभर में होंगे कई कार्यक्रम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
mera mati mera desh

‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ आज 9 अगस्त से शुरु होने जा रहा है। 30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनका समापन दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर होगा। देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनेगी।

9 से 30 अगस्त तक होंगे कई कार्यक्रम

देश के लिए जान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 से 30 अगस्त तक गांव, ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ वीरांगनाओं की याद में ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम स्थापित की जाएंगी। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संदेश उन लोगों के नाम होगा जिन्होनें अपना जीवन देश के लिए लगा दिया। बता दे कि पीएम मोदी ने हाल ही में मेरा माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी।

कलश यात्रा में आएगी देश के हर कोने से मिट्टी

इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इसके तहत देश के कोने कोने से लाई गई मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की प्रतीक होगी। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों के अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आह्वान किया जाएगा। उसके अलावा अपने गांव, पंचायत और क्षेत्र और धरती को बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे लगाए जाएंगे।

TAGGED:
Share This Article