दिल्ली में 300 करोड़ के दवाई घोटाले का जिक्र अचानक से शुरु हो गया है। आरोप लगाया गया है कि दिल्ली सरकार ने जो दवाईयां खरीदी हैं, उनमें कई तरह की अनियमितता देखने को मिली है। इस मामले में एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए हैं। अब एक बार फिर केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच में तकरार देखने को मिली है।
बता दें कि सबसे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अवांछित दवाओं की खरीद में 300 करोड़ रुपये का घोटाला किया और उसमें पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल रहे।
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा
हालांकि आम आदमी पार्टी का ये कहना है कि दिल्ली सरकार ने खुद एलजी को एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसका नाम दीपक कुमार था जिस पर आरोप लगा कि उसने राज्य सरकार की फरिशते योजना को रोक दिया था। उस समय आप सरकार ने एलजी से पूछा था कि क्या वे इस अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेंगे या नहीं। अब उस अधिकारी को लेकर तो इनपुट ज्यादा नहीं आया है, लेकिन इस मामले में सीबीआई की एंट्री से कई तरह की दुविधाएं बढ़ गई हैं।