Big NewsDehradun

Dehradun news: दून को हरा-भरा करने के लिए MDDA ने लांच की योजना, विजेताओं को मिलेगा ये गिफ्ट

Dehradun News: राजधानी देहारदून को हर-भरा बनाने के लिए MDDA द्वारा एक योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत लोगों को गिफ्ट भी दिया जाएगा।

दून को हरा-भरा करने के लिए MDDA ने लांच की योजना

राजधानी देहरादून को हरा-भरा बनाने के लिए MDDA द्वारा एक योजना लॉन्च की गई है। जिसके माध्यम से आम आदमी पेड़ लगाते हुए फोटो खींचकर अगर एमडीडीए की वेबसाइट पर भेजते हैं तो लक्की 10 विजेताओं को इनाम दिया जाएगा।

विजेताओं को दी जाएगी साइकिल

इस योजना के तहत लकीड्रा के माध्यम से 10 विजेताओं को साइकिल उपहार में दी जाएगा। एमडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए की वेबसाइट पर जाकर आम लोग ऑनलाइन आवेदन करने के बाद वहां से पेड़ ले सकते हैं।

MDDA Website पर अपलोड करनी होगी फोटो

MDDA website से पेड़ लेने के बाद उसके बाद पेड़ लगाने की सेल्फ़ी लेनी होगी। इस सेल्फी को MDDA website पर भेजने के बाद 10 विजेताओं को चुना जाएगा। जिन्हें इनाम में साइकिल दी जाएगी। स्वच्छ पर्यावरण को प्रेरित करने को लेकर एचडीडी के द्वारा यह योजना चलाई गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button