Dehradun news: राजधानी देहरादून में Dengue fever का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते गुरुवार को जिले में 7671 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। विभाग की टीम ने लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया है।
7671 स्थानों पर मिला लार्वा
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जिले में 7671 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है। अब इन सभी एरिया में डेंगू के मरीजों की खोज की जा रही है। इन जगहों पर फॉगिंग करने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है।
11 मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि
देहरादून में गुरुवार को 1403 मरीजों की एलाइजा जांच की गई। इसमें से 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इन सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है। वर्तमान में डेंगू के मरीजों की संख्या 363 हो गई है। जिसमें से 46 सक्रिय अवस्था में हैं।
ऐसे करें Dengue Treatment
- Dengue treatment के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
- अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
- पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
- कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
- मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
- मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
- अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।