देहरादून में लगातार बढ़ रही Dengue Positive मरीजों की संख्या

Dehradun news लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, ऐसे करें बचाव

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
dehradun news

Dehradun news: बदलते मौसम के बीच Dengue positive के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते सोमवार को राजधानी देहरादून में डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें इस साल एक दिन में मिले यह सबसे अधिक मरीज हैं।

लगातार बढ़ रहे Dengue positive के मरीजों की संख्या

वर्तमान में जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 148 हो गई है। इसमें से 119 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक पिछले 24 घंटे में 507 मरीजों के सैंपल लिए गए थे, इसमें 13 Dengue positive report  आए हैं।

ऐसे करें Dengue Se Bachav 

  • Dengue Se Bachav  के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
  • अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
  • पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
  • कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
  • मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
  • मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
  • अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।