चंपावत में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार को टनकपुर के किरोड़ा नाले में एक सवारियों भरी मैक्स वाहन के तेज बहाव में बह गई। इस घटना में एक की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
किरोड़ा नाले के उफान में मैक्स बहने से एक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर के किरोड़ा नाले में एक सवारियों भरी मैक्स वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसमें एक की मौत हो गई। चार लोग घायल हैं और रेस्क्यू अभी भी जारी है। उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीआरएफ, पुलिस का रेस्क्यू कार्य जारी है।
रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी
एक व्यक्ति जो कि फंसा हुआ है उसे रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। सभी लोग उधमसिंह नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी टनकपुर से प्राप्त सूचना के मुताबिक वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। जिसमें से 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक की मौत हो गई है और दो की खोजबीन अभी भी जारी है।