अमेरिका के अलबामा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अफरातफरी में 16 अन्य लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
विश्वविद्यालय ने जारी किया बयान
विश्वविद्यालय ने मामले में बयान जारी कर कहा कि मृतक के माता-पिता को सूचि कर दिया गया है। टस्केगी विश्वविद्यालय के छात्र सहित अन्य घायल हुए हैं और उनका इलाज ओपोलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ अस्पताल में चल रही है।